उरई/जालौन। पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली, हरियाणा सहित कई प्रदेशों में कोरोना ने हाहाकार मचा दी है। हालात तो यह हैं कि सरकारों को एक बार फिर से रात का कर्फ्यू शुरू करना पड़ा है। कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार भी सजग है और गाइड लाइन जारी कर दी है कि दो गज दूरी और मास्क जरूरी न मानने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर ने शहर में सख्ती के संकेत दिए हैं। सदर सीओ संतोष कुमार ने बताया कि कोरोना के कहर के चलते एक बार फिर से सख्ती अमल में लाई जाएगी। बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा जाएगा। वहीं दुकानदारों को भी आगाह किया जाएगा कि वह अपनी दुकानों में सेनेटाइजर रखें साथ ही ज्यादा ग्राहकों को एक साथ अंदर न आने दें। उन्होंने बताया कि मास्क को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने अपील की कि लोग जब घर से निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं और समय समय पर हाथों को सेनेटाइज भी करते रहें।