उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

जगह जगह हो रहीं रामलीलाओं में राम के जीवन को जान रहे हैं लोग

बजरिया में राम वनवास, भुंजरया पर राम वनवास, नदीगांव में हुई धनुष यज्ञ लीला
कोंचकोंच क्षेत्र के बजरिया और भुंजरया के अलावा नदीगांव में रामलीलाएं आयोजित की जा रहीं हैं जिनमें लोगों को राम के जीवन चरित्र के बारे में जानने का मौका मिल रहा है। बजरिया में रविवार की रात्रि पुष्प वाटिका, भुंजरया पर राम वनवास और नदीगांव में धनुष यज्ञ लीलाओं का मंचन किया गया।
श्री नवलकिशोर रामलीला समिति बजरिया के जारी रामलीला महोत्सव में पुष्प वाटिका और जनक बाजार लीला का शानदार मंचन रामलीला के श्रेष्ठ रंगकर्मियों द्वारा किया गया। सीता स्वयंवर देखने अपने गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर पहुंचे राम और लक्ष्मण गुरु की आज्ञा पाकर जनकपुर भ्रमण पर निकलते हैं। जनकनंदिनी सीता और राम का पुष्प वाटिका में प्रथम मिलन होता है। विश्वामित्र की भूमिका महिजाचरण वाजपेयी, जनक सोनू दुवे, दलाल हरिमोहन तिवारी, अमरेन्द्र दुवे, हलवाई पवन खिलाड़ी, सर्राफ अनिल अग्रवाल, मालिन दीपक श्रीवास्तव, कूंजड़ी गुड्डन वाजपेयी, नाई सुरेश याज्ञिक, पंडिन काजू पाटकर, अहिल्या राजेन्द्र बेधड़क ने निभाई। श्री बाल रामलीला रंगमंच भुंजरया पर राम वनवास लीला का सुंदर मंचन किया गया। दशरथ का अभिनय राजकुमार हिंगवासिया, कैकेई दुर्गेश शुक्ला, सखी बादल राठौर, मंथरा मुकेश सोनी, कौशल्या गिरधर सकेरे, सुमित्रा बबलू अग्रवाल ने निभाया। समिति के संरक्षक धर्मेंद्र यादव, अध्यक्ष विशाल गिरवासिया, डॉ. मृदुल दांतरे, सुभाष अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मुन्नू निरंजन, मारुतिनंदन लक्षकार, बेटू अग्रवाल, दीपक मिश्रा, पवन दांतरे, संतोष, धनु राठौर, पुन्नू राठौर आदि रहे। नदीगांव में सामाजिक एकता उत्थान के तत्वाधान में जारी रामलीला में सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ का सुंदर मंचन किया गया जिसमें राम की भूमिका में पप्पू प्रखर, लक्ष्मण सीपू पाराशर, जनक राजू कंचन, वाणासुर राजेंद्र स्वर्णकार, परशुराम जितेंद्र कानपुर ने की। लक्ष्मण अटल, हास्य कलाकार ठुल्लन संन्यासी, पंचम अलबेला, नृत्यांगना मोनिका रानी ने लोगों का मनोरंजन कराया। राजेंद्र सोनी, माताप्रसाद जारौलिया, परमालसिंह परिहार, अशोक झा, संतोष चौरसिया, रिंकू चौरसिया, सचिन खरे, बब्बू परिहार, शुभम, नंदलाल चौरसिया, दिनेश, धर्मेंद्र आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button