– पत्नी का आरोप, दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर उसे छोड़ दिया
– रक्षाबंधन पर मायके आई पत्नी अटक कर रह गई लॉकडाउन में कोंच/जालौन। सात फेरे लेकर जिसे जीवन संगिनी बनाया उसे केवल इसलिए पति ने छोड़ दिया कि वह मायके से और दहेज लाने की मांग पूरी नहीं कर पाई थी। इतना ही नहीं, पत्नी का यह भी आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। कोविड के चलते जब लॉकडाउन लगा था तब पत्नी मायके में अटक कर रह गई थी और उधर मौका हाथ लगते ही पति ने दूसरी शादी रचा डाली। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी गयाप्रसाद की विवाहित पुत्री नीलम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी विवाह वर्ष 2016 में ग्राम अचारपुरा थाना ईंटखेड़ी भोपाल निवासी रवि वंशकार के साथ हुआ थी और शादी के बाद से ही पति के साथ साथ ससुर भवानी प्रसाद, सास मुन्नीबाई, जेठ अशोक कुमार, ओमप्रकाश, विवाहिता ननद आशा दहेज में दो लाख रुपए, सोने चांदी के जेवर व पल्सर बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करने लगे थे और केरोसिन का तेल डालकर उसे जलाकर मार डालने की भी कोशिश कई बार उन्होंने की। रक्षाबंधन पर्व पर वह कोंच अपने मायके आई हुई थी और लॉकडाउन के कारण वह बापिस ससुराल नहीं जा सकी। उसी दौरान मौका हाथ लगते ही पति ने ग्राम खानपुरा थाना पंडोखर जिला दतिया निवासी रूबी से दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी मिलने पर जब वह 14 नवंबर को अपनी ससुराल पहुंची तो वहां ससुरालीजनों ने कहा कि अगर वह मायके से और दहेज लाए वह भी रूबी की तरह पति के साथ मिलकर रह सकती है। इस बात का जब उसने विरोध किया तो ससुरालीजनों ने उसे बुरी तरह मारापीटा औरजान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया व उसके सोने चांदी के तमाम जेवर भी उससे छीन लिए। पीड़िता नीलम ने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।