– छूटे बच्चों के टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान उरई/जालौन। कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लाकडाउन में छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नियमित टीकाकरण के अलावा है। इस अभियान में टीकाकरण के लिए टीमें बनाकर उनकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि वैसे तो वीएचएनडी सत्र में बुधवार और शनिवार को टीकाकरण होता है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते घोषित हुए लॉकडाउन के कारण टीकाकरण कार्यक्रम भी अस्तव्यस्त हो गया था। इसके चलते अब नए सिरे से तीन महीने का त्रैमासिक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नवंबर से जनवरी तक छूटे बच्चों को टीकाकरण किया जाना है। नगरीय क्षेत्र के नोडल अधिकारी प्रतिरक्षण डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में इस दौरान टीकाकरण के लिए 56 सत्र आयोजित किए जाने हैं। यह टीकाकरण कार्यक्रम बुधवार और शनिवार के अलावा सोमवार और गुरुवार को आयोजित किये जा रहे हैं|इसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हो रहा है|। गुरुवार को शहरी क्षेत्र में टीकाकरण अभियान में लगी टीमों ने उरई शहर के कोंच रोड स्थित लोहापीटा समुदाय के बीच टीमों ने टीकाकरण किया। इसमें छूटे नौ बच्चों का टीकाकरण किया गया। साथ ही एक गर्भवती का टीकाकरण किया गया। टीम में शामिल एएनएम डॉली निरंजन, आशा कार्यकर्ता निशा पांडेय और आंगनबाड़ी कर्मचारी ललिता ने टीकाकरण किया।इस दौरान गर्भवती का कार्ड भी बनाया। साथ ही उनसे कहा कि वे तय समय पर टीकाकरण जरूर करा लें। जिला कोडिनेटर शहरी स्वास्थ्य संजीव कुमार चंदेरिया का कहना है कि कोंच कालपी और जालौन के नगरीय क्षेत्र में छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए सोमवार को विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है|
घर पर ही हुआ टीकाकरण बाराबंकी से डलिया बेचने परिवार सहित आयी महिला बिब्बो पत्नी रिजवान ने बताया कि वह पांच महीने की गर्भवती है लाकडाउन के कारण घर से दूर भी है ऐसे मे उसे कोई टीका नहीं लगा था आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीडी 1 का टीका लगाया उसे घर पर ही टीकाकरण की सुविधा मिल गयी