उरई/जालौन। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र जनपद जालौन के तैयारियों के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समस्त प्रभारी अधिकारी इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, समस्त जोनल/मजिस्ट्रेट इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं विभिन्न टीमों के समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों से उनके दिये हुये दायित्वों के बारे में जानकारी की। उन्होने कहा कि जिसकों जो दायित्व दिया गया वह अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक कार्य सम्पन्न करेगे। उन्होने यह भी बताया कि 01 दिसम्बर 2020 (मंगलवार) को पूर्वान्ह 8 बजे और अपरान्ह 5 के बीच मतदान होगा। उन्होने यह भी बताया कि कानून व्यवस्था के संबंध में भी संबंध में समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तथा आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।