उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

शिक्षा से जीवन बेहतर होता है : डा. मन्नान अख्तर

समाजसेवी शिक्षा कार्यशाला एवं पुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन
जालौन। शिक्षा से जीवन बेहतर होता है। जरूरी नहीं कि पढ़ाई करने के बाद हर कोई आईएएस, पीसीएस या डाक्टर बन जाए। पढ़ाई के बाद आप जिस क्षेत्र में भी कार्य करें उस क्षेत्र में अपनी तालीम का उपयोग कर बेहतर करने का प्रयास करें। यह बात डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित समाजवेशी शिक्षा कार्यशाला एवं पुरातन छात्र सम्मेलन में कही। इस दौरान छात्राओं को सम्मान पत्र एवं स्वेटर वितरण भी किया गया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गूढ़ा न्यामतपुर में समाजवेशी शिक्षा कार्यशाला एवं पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता एवं डीआईओएस भगवत पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीएम ने उपस्थित छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब आपका शिक्षा प्राप्त कर रहे हों तो आपको उसी पर ध्यान केंद्रित करना है। लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें तो परिणाम बेहतर होने की उम्मीद होती है। पढ़ाई के बाद आप क्या रहे हो ये मायने नहीं रखता है। आपमें अगर कुछ करने का जज्बा है तो आप गांव में भी स्वयं सहायता समूह बनाकर पूरे देश व विदेश में नाम कर सकते हो। उन्होंने पास होकर निकलने वाली छात्राओं से शिक्षा जारी रखने एवं जीवन को बेहतर बनाने की सलाह दी। अभिभावकों से उनको आगे बढ़ाने में सहयोग करने को कहा। जिलाधिकारी ने विद्यालय में कक्षा आठ तक की शिक्षा प्राप्त कर चुकी बीस छात्राओं को स्कूल बैग, कक्षा नौ की पाठ्य पुस्तकें एवं सम्मान पत्र वितरित किए। स्कूल में बने गार्ड रूम का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रतिभा हर व्यक्ति में छिपी होती हैं जरूरत सिर्फ उसे निखारने की है। छात्रों के लिए यह काम शिक्षक करते हैं। उन्होंने बच्चियों से अपनी प्रतिभा को निखारने व उसका प्रयोग समाज व देश हित में करने की अपील की। कार्यक्रम में स्कूल के संरक्षक संजय परमार्थ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चियों ने कजरी व गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर बीएसए प्रेमचंद यादव, एसडीएम गुलाब सिंह, समाजसेवी रामराजा निरंजन, पुनीत मित्तल, वार्डन साधना निरंजन, राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या तैयबा बानो, प्रधानाध्यापक जावेद अहमद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button