उरई/जालौन। गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा की अध्यक्षता में अजनारी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में देश की महान दो वीरांगनाओं की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल खाबरी मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा कि एक वो जिन्होंने गुलाम भारत में स्वतंत्रता की पटकथा लिखी और अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने का शंखनाद किया और झांसी की रानी कहलाई और दूसरी वो जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया और आयरन लेडी के नाम से पूरे विश्व में मशहूर हुई स्व. शहीद इंदिरा गांधी। आज उन दोनों महान विभूतियों की जयंती हम मना रहे हैं। इस मौके पर संतोष ठाकुर, शकुंतला पटेल, सिद्धार्थ दिवौलिया, दीपांशु समाधिया, अविनाश दीक्षित, अनिल यादव, आजादुद्दीन, राममनोहर यादव, रामकुमार गुप्ता, अमित पांडेय, अरविंद दुबे, संजय अवस्थी, मैराज सिद्दीकी, हाजी ख्वाजा मंसूरी, फैजान उल हक, चांद मंसूरी, उमाचरण अवस्थी, देवेंद्र सिंह बनाफर, सद्दाम कादरी, मानवेंद्र सिंह बनाफर, किसान तिवारी, नित्यम गोस्वामी, राजकिशोर राजपूत, शिवम तिवारी, जलील मोहम्मद, सोनू मंसूरी, राजकुमारी, मुन्नी देवी, भगवती, महबूब मंसूरी, शिवम शर्मा, ज्ञानचंद्र, धर्मवीर यादव, जुझार, सोनू आदि उपस्थित रहे।