उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

असलहाधारी बदमाशों ने चार ट्रक चालकों से लूटी हजारों की नगदी

घटना को लेकर पुलिस ने किया इनकार
डकोर/जालौनबुधवार की रात को बंधौली रोड पर उस समय हडक़ंप मच गया जब एक दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने एक साथ चार ट्रक चालकों को मारपीट कर बंधक बनाकर लूट लिया। बेखौफ असलहाधारी बदमाश बंधौली मार्ग पर जीप से ओवरटेक कर मौरंग भरकर लौट रहे ट्रक चालकों रोककर उनसे हजारों की नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। इससे अन्य ट्रक चालकों में दहशत फैल गई जबकि दो ट्रक चालक बदमाशों की पिटाई से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से एक चालक को झांसी रिफर कर दिया गया लेकिन डकोर कोतवाली पुलिस लूट की घटना से इनकार कर रही है। हालांकि इस मामले पर जब क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और अगर मामले में सत्यता है तो दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को डकोर थाना क्षेत्र के बंधौली मार्ग पर स्थित बंधौली के पास घाट से मौरंग भरकर आ रहे चार ट्रक चालकों को अज्ञात असलहाधारी बदमाशों ने रोक लिया। जीप सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर चारों ट्रक चालकों को बंधक बनाकर उनहत्तर हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए। साथ ही बदमाश दो ट्रक लेकर भाग गए लेकिन लगभग तीन किमी जाने के बाद बदमाशों ने दोनो ट्रकों को छोड़ दिया और फरार हो गए। पीड़ित चालकों ने घटना की जानकारी डकोर थाने की पुलिस व ट्रक मालिकों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद दोनों ट्रकों को उनके मालिकों को सौंप दिया जबकि पुलिस घटना होने से इनकार कर रही है। पीड़ित ट्रक चालक विकास वर्मा पुत्र चिंतामन वर्मा निवासी गुढ़ा, वोल्टी राजा निवासी साकिन लुहारी जिला झांसी, डकोर निवासी संतोष यादव व इटावा निवासी जगमोहन अपने अपने ट्रक लेकर मौरंग भरकर आ रहे थे तभी पहले से ही कुछ बदमाश घात लगाए बैठे थे जबकि आधा दर्जन जीप से ट्रकों का पीछा कर रहे थे। ग्राम बंधौली के पास चारों ट्रकों को ओवरटेक करते हुए एक जीप आगे निकली और बीच सड़क में खड़ी हो गई। इसके बाद ट्रक चालकों ने ट्रक रोक दिए। जीप से करीब आधा दर्जन बदमाश नीचे उतरे और ट्रक चालकों को मारने लगे। बदमाशों ने एक चालक के पास से बारह हजार रुपए और दूसरे के पास से तेरह हजार रुपए, सत्रह हजार व सत्ताइस हजार रुपए और मोबाइल छीन लिए। इसके बाद तमंचा सटकार कर दो ट्रकों को लेकर चल दिए। करीब तीन किलोमीटर नहर के पास जाने के बाद बदमाशों ने ट्रकों को छोड़ दिया। दूसरी तरफ भयभीत ट्रक चालकों ने किसी तरह से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डकोर पुलिस ने दोनों ट्रकों को बरामद कर ट्रक मालिकों को सौंप दिया। वहीं घटना के संबंध में जब डकोर इंस्पेक्टर आरके सिंह से बात की गई तो उन्होंने लूट की घटना होने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ितों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई अगर तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पहली भी असलहों की दम पर हो चुकी आधा दर्जन ट्रकों से लाखों की लूट
छह माह पूर्व भी बंधौली घाट पर मौरंग भरने जा रहे आधा दर्जन ट्रक चालकों से आज्ञात बदमाश असलहों की दम पर लाखों रुपयों की लूट कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने से उन्होंने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
आखिर गश्त पर रहने वाली पुलिस कहां जाती है
चौबीसों घंटे बंधौली रोड पर पिकेट ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मी घटना के समय कहां नदारत हो जाते हैं जबकि थाने में ड्यूटी रजिस्टर पर दो सिपाहियों की ड्यूटी उक्त रोड पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button