उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

डेंगू से बचाव के लिए गांव गांव में भ्रमण करने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक में चिकित्साधीक्षक ने की कार्यों की समीक्षा
कदौराअन्य जनपदों में डेंगू के बढ़ते रोगियों की संख्या देखकर चिकित्साधीक्षक डा. अशोक कुमार ने बुधवार को सीएचसी परिसर सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अपने अपने गांवों में निरंतर भ्रमण करें और बुखार के रोगियों के खून की जांच कर उनकी स्लाइड बनवाएं। साथ ही उनको बचाव हेतु जागरूक करें ताकि डेंगू जैसी बीमारी की रोकथाम की जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी दी कि अगर लापरवाही की शिकायत मिली तो कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने गांवों में मलेरिया रोधक दवा का छिडक़ाव करने के निर्देश दिए। चिकित्साधीक्षक डा. अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी प्रधानों लेखपालों के सहयोग से गांव में जागरूकता कार्यक्रम को चलाएं ताकि बचाव किया जा सके। मच्छरदानी का इस्तेमाल करें व फुल कपड़े पहनें। स्वास्थ्य कर्मी कोरोना रोगियों पर नजर रखें अगर उनको डेंगू होता है तो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इस मौके पर एएनएम वंदना साहू, रामकुमारी, दीपा गुप्ता, मोहिनी, अक्कू सहित बड़ी संख्या में आशा बहुएं मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button