उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

ट्रेन के आगे कूदकर फार्मेसिस्ट ने दी जान

उरई/जालौनशहर के बाहर इकलासपुरा रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार रात को ट्रेन के आगे कूद कर फार्मेसिस्ट ने अपनी जान दे दी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा निवासी दीपक कुमार (25 वर्ष) पुत्र स्व. राजाराम फार्मेसिस्ट था और वह हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता था। लाक डाउन शुरू होने पर वह अपने गांव आ गया था और दीपावली के बाद वह वापस अपनी नौकरी पर जाने की तैयारी कर रहा था पर मंगलवार दोपहर को दीपक घरवालों से बिना कुछ कहे घर से निकल गया और उसने शहर के बाहर इकलासपुरा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचकर रात के अंधेरे में किसी ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिससे उसका शरीर क्षत विक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह ट्रैक पर पड़े क्षत विक्षत शव को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करके परिजनों को मौके पर बुलाया। पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद उसके भाई अरुण कुमार ने बताया कि दीपक लाक डाउन शुरू होने के बाद वापस घर आ गया था और दो चार दिन बाद फिर से वापस अपनी नौकरी पर हिमाचल प्रदेश जाने वाला था। घर में ऐसी कोई बात नहीं हुई थी जिससे वह खुदकुशी जैसा कदम उठाता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button