– भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माक्र्सवादी) ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन जालौन।देश व प्रदेश की सरकारों की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ी है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है एवं बेरोजगारी अपनी चरम पर पहुंच गई है। यह बात संगठन के जिला मंत्री कमलाकांत वर्मा ने तहसील परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कही। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। तहसील परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कमलाकांत वर्मा ने कहा कि देश में काला कानून लागू कर, डीजल के दाम बढ़ा कर किसानों पर सरकार ने कुठाराघात किया है। सरकारी संस्थाओं का लगातार निजीकरण किया जा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन खराब हो रही हैं। महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है। नगर सचिव सीपीआई कमलेश आचार्य ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय स्तर बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण जरूरतमंदों को सरकारी योजनाआें का लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठते हैं एवं जनता की समस्याओं के समाधान में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम गुलाब सिंह को सौंपा है जिसमें नगर पालिका द्वारा बढ़ाए गए हाउस टैक्स को वापस लेने, नगर के प्रत्येक मोहल्ले में सरकारी राशन की दुकान खोलने, कोरोना काल में बिजली सस्ती करने, शराब के ठेका बस्ती से दूर करने, तालाब की सफाई कराने एवं सिल्ट निकलवाने, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ नगर में सामूहिक बरात घर का निर्माण कराने की मांग की। इस मौके पर सलीम मंसूरी, रमेश चंद्र, भारत सिंह, बादशाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।