– बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ उरई/जालौन। आज बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद पहली बार विद्यालय में परिवहन विभाग द्वारा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ सोमलता (प्रशासन), मनोज कुमार (प्रवर्तक) एवं अमित कुमार वर्मा यात्रीकर अधिकारी, विद्यालय के प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे, उपप्रधानाचार्य अशीष तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 नवंबर से 24 नवंबर तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया एवं पूरे सप्ताह होने वाले कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए सभी विद्यालय के प्रबंधकों से आह्वान किया और कहा कि विद्यालय की बसों मे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पूर्णतया पालन करें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने कहा कि यातायात में थोड़ी सी लापरवाही व्यक्ति के लिए जानलेवा हो सकती है। अत: हमें स्वयं सुरक्षित रहने के लिए अनुशासन की आवश्यकता है। अनुशासित जीवन ही सुखद जीवन का मूल मंत्र है। उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। यदि बच्चे अपने माता पिता, भाई बहनों को यातायात नियम का पालन करने के लिए प्रेरित करें तो उनके परिवार के लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करेंगे क्योंकि हर माता पिता अपने बच्चों के प्यार के खातिर उनकीबात मानते हैं। उन्होंने सरल भाषा में सरल स्वभाव में बच्चों का मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सडक़ पर स्टंटबाजी करने में महानता नहीं है। हमें अपने अच्छे कार्यों से महान बनना है ताकि आपको देखकर आगे आने वाली पीढ़ी अग्रसर हो सके।
इस दौरान एआरटीओ सोमलता यादव ने बच्चों कहा कि वे यातायात नियमों का पालन करेंगे एवं दूसरों से भी यातायात नियम पालन करने के लिए आग्रह करेंगे। उन्होंन छात्रों से संवाद कर यातयात संबंधी समस्याएं सुनी तथा उनका समाधान किया। विद्यालय के प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि यदि हम अपने जेहन व मन में ये ठान लें कि कितनी भी जल्दी क्यों न हो कितना भी आवश्यक कार्य क्यों न हो हमें वाहन धीमा चलाना है, जीवन को सुरक्षित बनाना है। जो रखते हैं वाहन की रफ्तार का ध्यान उनके जीवन की नहीं रुकती रफ्तार। प्रबंधक ने कहा कि छात्रों के साथ इतने लंबे समय के बाद कोरोना को ध्यान में रखते हुए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं एआरटीओ ने इस अवसर पर शहर में यातायात संबंधी परिवहन विभाग के जागरूकता हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन देवेश पाठक ने किया। इस अवसर पर इस विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राएं एवं अध्यापक गोविंद सिंह, पुरुषोत्तम पुरवार, केके चतुर्वेदी, दीक्षा दूरवार, नीरज त्रिपाठी, सुनंदा सिंह, ममता वर्मा, मनविंदर सिंह, महेश कुशवाहा, प्रतीक, सवितांशु गुप्ता, शिवम गुप्ता, महेंद्र आदि अध्यापक उपस्थित रहे।