जालौन।पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटारा में बीएसए द्वारा छात्रों को स्वेटर व छात्र प्रगति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान बीएसए ने ई पाठशाला पर जोर दिया। बीएसए प्रेमचंद यादव ने स्वेटर एवं प्रगति पत्र वितरण के दौरान उपस्थित अभिभावकों से कहा कि कोरोना महामारी के चलते विद्यालय का सुचारू संचालन नहीं हो सका है। इसके बावजूद सरकार द्वारा ई पाठशाला की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से बच्चों को आनलाइन शिक्षा दी जा रही है। अपने बच्चों को ई पाठशाला से अनिवार्य रूप से जोड़ें। खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता ने कहा कि जब तक कक्षाएं नियमित शुरू नहीं होती हैं तब तक अभिभावक ई पाठशाला से ही बच्चों को शिक्षा दिलाएं। विद्यालय में अध्यापक नियमित उपस्थित रहकर ई-पाठशाला के संचालन में सहयोग कर रहे हैं। अंत में प्रधानाचार्या विजयकांती वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नजमुन्निशां, शुगुफ्ता यासमीन, पवन कुमार, सीमा, गीता, आशा, पूनम, साहब सिंह आदि मौजूद रहे।