जालौन। नगर में स्थित नवीन गल्ला मंडी में किसानों की सुविधा के लिए धान खरीद केंद्र का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा किया गया। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा नवीन गल्ला मंडी में सरकारी धान खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया। धान खरीद केंद्र का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित के लिए यह धान खरीद केंद्र बनाया है। धान खरीद केंद्र पर किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी दी जाएगी। किसान भाई अपना धान इस केंद्र पर लाकर बेचने का काम करें। सभी किसानों का धान सरकारी दर पर क्रय केंद्र पर खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वह अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर अपना धान केंद पर बेचने के लिए लाएं ताकि उन्हें परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष भाजपा अभय प्रताप सिंह राजावत, महामंत्री प्रदीप, किसान नेता संजू खत्री, ओमकार निरंजन, जिला उपाध्यक्ष मनोज पालीवाल, सतीश सेंगर, गोलू श्रीवास्तव, संजय सेंगर मौजूद रहे।