कालपी/जालौन। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर कालपी में प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं की गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। विद्यालय परिसर में शिक्षकों की मौजूदगी में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर अपने और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखें। दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का तथा कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इस बारे में छात्र छात्राएं अपने अपने घर के सदस्यों तथा पड़ोसियों को बताए। इसी तरह गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से वार्ता न करें बल्कि अपनी साइड पर ही चलें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, फेस मास्क लगाएं तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बनाए रखें।