कोंच/जालौन। महिलाओं किशोरियों व बच्चों मेें दैनिक कैलोरी एवं प्रोटीन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम सेे लाभार्थियों को सूखेे राशन का वितरण किया गया। ग्राम भदारी मेें आयोजित कार्यक्रम के दौरान गर्भधात्रियों, किशोरियों व अति कुपोषित बच्चों को राशन वितरित करते हुए एसडीएम अशोक कुमार नेे कहा कि संतुलित और पौष्टिक आहार लेकर ही जीवन को निरोगी बनाया जा सकता हैै। बच्चों केे खानपान पर माताओं को खास ध्यान देना चाहिए ताकि वे कुपोषण के शिकार होनेे से बच सकें। सीडीपीओ वंदना वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम सेे आईसीडीएस के लाभार्थियों को सूखा राशन वितरण हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत उपजिलाधिकारी व डीसी एनआरएलएम की मौजूदगी में टेक होम राशन का वितरण सुनिश्चित किया गया जिसमें सात माह से तीन वर्ष के बच्चे, तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चेे, गर्भवती एवं धात्री महिलाएं, स्कूल नहीं जाने बाली किशोरियां व अति कुपोषित बच्चेे बालेे लाभार्थी समूहों मेें गेहूं, चावल, दाल का वितरण कराया गया। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम सेे दाल क्रय की जाएगी, एफसीएस के माध्यम सेे गेहूं चावल की आपूर्ति की जाएगी। स्वयं सहायता समूह के द्वारा अनाज गेहूं चावल की मात्रा प्रत्येक माह की 3 व 4 तारीख को एफसीएस से उठान करते हुए निर्धारित तारीख 6-7 तक वितरण कराया जाएगा। एडीओ विपिन गुप्ता, राकेश कुमार, कुलदीप पटेल, चंद्रप्रकाश खरे, श्रीदेवी, राजाबाई, अल्पना देवी, मीना देवी, मंजू, पुष्पा आदि मौजूद रहे।