माधौगढ़/जालौन। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटरा निवासी निवासी रविंद्र सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह ने कोतवाल बीएल यादव को शिकायत देते हुए बताया कि दूध डेयरी सुल्तानपुरा में इंचार्ज के पद पर तैनात है। उसने आरोप लगाया कि गेट पर ड्यूटी कर रहा था तभी गेट पास को लेकर जालौन थाना क्षेत्र के गांव उदोतपुरा निवासी जीतू व धर्मेंद्र कुमार आए मारपीट करने लगे। साथ ही जेब में रखे पांच हजार रुपए, मोबाइल छीन लिए। शोरगुल सुन डेयरी मैनेजर सत्यजीत सिंह व कर्मचारी आ गए। कर्मचारियों को आते देख जीतू व धर्मेंद्र जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाल का कहना है कि जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।