आटा/जालौन।कालपी तहसील के गांव चमारी व बारा गांव में खेतों में पराली जलाकर से प्रदूषण फैलाने के मामले को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा सोलह किसानों के खिलाफ आटा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आटा के ग्राम चमारी गांव के लेखपाल सतेंद्र कुमार महान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि चमारी गांव के तेरह किसान अपने अपने खेतों में पराली जला रहे थे जो कानून का उल्लंघन है। लेखपाल ने आरोपियों लोकेंद्र द्विवेदी, मयंक द्विवेदी, अर्चना देवी, संतोष कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, उमेश कुमार, प्रेमा देवी आदि किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं पर तहसील कालपी के ग्राम बारा के लेखपाल विजय आनंद ने थाना में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि किसानों ने धान के अवशेष जलाए हैं। चमारी के किसान गजेंद्र, योगेंद्र, महिपाल पुत्रगण जयपाल पर मुकदमा दर्ज किया गया।