कोंच/जालौन।कोरोना के चलते कोंच एट शटल को रेल मंत्रालय ने अन्य ट्रेनों के साथ साथ बंद कर दिया था लेकिन मंत्रालय द्वारा पुन: झांसी कानपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है परंतु कोंच एट शटल का संचालन नहीं किया गया जिसके कारण क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एड. ने कोंच एट शटल ट्रेन को पुन: अतिशीघ्र चालू किए जाने की रेल प्रबंधक झांसी मंडल झांसी को पत्र भेजकर मांग की है। उन्होंने बताया कि कोरोना में संचालित ट्रेनों में बिना आरक्षण के यात्रा नहीं की जा सकती। कोंच के बंद आरक्षण केंद्र के कारण कोंच क्षेत्र के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झांसी कानपुर रेल पथ पर चलने वाली कुशीनगर एक्स्प्रेस एवं साबरमती, इंटरसिटी आदि ट्रेनों का ठहराव एट जंक्शन पर होता है लेकिन एट कोंच शटल चालू न होने से परेशानी हो रही है। वहीं बीते माह 23 अक्टूबर को ग्वालियर बरौनी प्रतिदिन त्यौहार विशेष एक्सप्रेस का संचालन किया गया है जिसमें एट जंक्शन सम्मलित न होने से खेद बताया है। नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने रेल प्रबंधक झांसी मंडल झांसी से ग्वालियर बरौनी का ठहराव किये जाने व एट कोंच शटल का पुन: शुभारंभ किए जाने की मांग की है।