कुठौंद/जालौन। विगत डेढ़ माह पूर्व कुठौंद थाना में गौवध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुए मामले में पुलिस पहले दो आरोपितों को जेल भेज चुकी थी बाकी कि तलाश जारी थी। शेष आरोपितों को लेकर कुठौंद थानाध्यक्ष की तलाश जारी थी जिस पर पुलिस ने ग्राम नैनापुर के पास से दो और वांछितों को पकड़ लिया जिनमें एक के पास से तमंचा व दूसरे के पास से चाकू बरामद करते हुए दोनों वांछितों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देशन में जुआरियों, अपराधियों, वांछितों एवं मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने विगत डेढ़ माह पूर्व थाना में गौवध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुए मामले में दो अन्य वांछित आरोपितों को ग्राम नैनापुर से सिरसा कलार सडक़ के पास से पकड़ लिया जिनमें एक के पास से तमंचा और कारतूस तथा दूसरे के पास से चाकू बरामद करते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपितों में एक का नाम इकराम तथा दूसरे का नाम रतन कश्यप निवासीगण आगापुर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर बताए गए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।