– गल्ला मंडी में खुले काउंटर पर तीस रुपए किलो के हिसाब से बेचा गया प्याज जालौन।आम आदमी की थाली से दूर होती प्याज की समस्या को देखते हुए गल्ला मंडी में सरकारी प्याज का काउंटर खोला गया है जिस पर तीस रुपए प्रति किलो मूल्य पर प्याज बेची जा रही है। पहले दिन एक कुंटल प्याज बेची गई।
इस समय सब्जी और दाल पर महंगाई की मार से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ चुका है। प्याज और आलू के दाम लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। फुटकार प्याज सब्जी मंडी में साठ से अस्सी रुपए प्रति किलो बिक रही है जिससे लोग परेशान हैं। सरकार हालांकि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है लेकिन अभी तक दामों पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। एेसे में एसडीएम गुलाब सिंह के निर्देश पर कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध कराने की पहल की गई है जिसमें मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला ने गल्ला मंडी परिसर में सरकारी प्याज का काउंटर खुलवाया है। मंडी इंस्पेक्टर ओमप्रकश शुक्ला द्वारा काउंटर पर लोगों को तीस रुपए प्रतिकिलो की दर पर प्याज को उपलब्ध कराया गया। पहले दिन सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक खोले गए प्याज काउंटर पर एक कुंटल प्याज तीस रुपए प्रतिकिलो की दर से बेची गई। इस संदर्भ में मंडी सचिव ने बताया कि आम आदमी को राहत देने के उद्देश्य से सरकारी प्याज काउंटर खुलवाया गया है जिस पर तीस रुपए प्रतिकिलो की दर से प्याज बेची जा रही है। बताया कि एक व्यक्ति को पांच किलो से अधिक प्याज नहीं बेची जाएगी।