कुठौंद/जालौन।कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कंझारी में जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची कुठौंद पुलिस ने चार जुआरियों को धर दबोचा तो वहीं कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गए। पकड़े गए जुआरियों के पास से रुपए व ताश की गड्डी बरामद की गई है। क्षेत्र में जुआ न खेलने देने के लिए संकल्पित कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण तिवारी काफी समय से जुआरियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। देर शाम उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि काली माता मंदिर के पास कंझारी ग्राम में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष ने उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार को बताए हुए स्थान पर भेजा। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई लेकिन चार लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिसमें सुमित नारायण पुत्र रामलखन, संदीप कुमार, भगवत सिंह, दीपक कुमार शामिल हैं। पकड़े गए लोगों की तलाशी में साढ़े सात सौ रुपए व ताश की गड्डी बरामद की गई।