उरई/जालौन।गुरुवार को महिला शक्ति मोबाइल टीम की प्रभारी रानी गुप्ता व उनकी टीम प्रियंका, अभिषेक ने बेवजह घूमने वालों को कड़ी हिदायत दी जबकि रास्ते में मिली छात्राओं व युवतियों को जागरूक कर उनको हेल्पलाइन के नंबर बताए। गुरुवार को महिला शक्ति मोबाइल टीम ने शहर के स्टेशन रोड पर देर शाम सघन चेकिंग अभियान चलाया। कोचिंगों के आसपास बेवजह घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी। इससे पहले नगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों व स्कूल कालेजों व उनके आसपास के रास्तों में संदिग्ध हालात में घूमते हुए युवकों और शोहदों को रोककर कड़ी पूछताछ कर हिदायत दी। इतना ही नहीं रास्ते में मिली महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई शोहदा छेडख़ानी जैसी हरकत करता है या कोई कमेंट करता है तो उससे अपने बचाव के लिए लोगों को बुलाकर इकट्ठा भी कर सकते हैं। महिला शक्ति टीम ने महिलाओं व छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 108,102,112,1090,1098,103,1073 भी दिए और कहा कि कोई भी उनको परेशान करता है तो इन नंबरों पर काल कर जानकारी दी जा सकती है और उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।