– यूपीसीए सदस्य की मौजूदगी में अंडर 19 का हुआ ट्रायल
– एक एक स्थान के लिए चालीस खिलाडिय़ों ने घंटों बहाया पसीना उरई/जालौन। अंडर 19 के खिलाडिय़ों की ट्रायल प्रक्रिया यूपीसीए के सदस्य श्यामबाबू की मौजूदगी में पूरी हुई। चौदह सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिए चालीस खिलाडिय़ों ने कोई कसर नहीं बाकी रख छोड़ी। पुराने क्रिकेटरों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बीएसएस एकेडमी ग्राउंड पर चल रही ट्रायल प्रक्रिया के अंर्तगत गुरुवार को अंडर 19 का ट्रायल हुआ। इस मौके पर लखनऊ से चयन प्रक्रिया देखने आए यूपीसीए के सदस्य श्यामबाबू ने सभी खिलाडिय़ों और चयन समिति का परिचय प्राप्त कर कहा कि खिलाडिय़ों को मैदान में हर वक्त पूरे अनुशासन के साथ रहना चाहिए। वे सिर्फ खेलें भर नहीं बल्कि दूसरे खिलाडिय़ों का खेल भी देखें तभी अच्छे खिलाड़ी बन पाएंगे। जदयू के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी ने भी खिलाडिय़ों को महत्वपूर्ण बातें बताई। चयन समिति के चेयरमैन डा. राकेश द्विवेदी, विनय सेंगर, नीरज पाठक, अनिल पंडोखर और श्रीकांत वर्मा ने चयन प्रक्रिया को आरंभ कराया। इस वर्ग में खिलाडिय़ों के बीच ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कई बालर पेस के साथ गेंद को अच्छा स्विंग करा रहे थे। वहीं असित पिपरैया, मो. सैफ और हर्षवर्धन जैसे बल्लेबाजों ने अच्छे स्ट्रोक खेले। विकेट कीपर के रूप में भी कुछ ने प्रभाव डाला। करीब चार घंटे तक चले ट्रायल में चालीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद अंडर 14 के उन शेष खिलाडिय़ों का भी ट्रायल हुआ जो बुधवार को नहीं आए थे। शुक्रवार को अंडर 16 और रविवार को अंडर 23 के ट्रायल होंगे। अंपायरिंग का दायित्व उत्तम कुमार, गोविंद चौहान, अंशु कुमार ने निभाया। इस अवसर पर उदयवीर गुर्जर, प्रभाकर सिंह, प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे।