उरई/जालौन।अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट में स्थित बगीचे का निरीक्षण किया। साथ में वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लगाए गए पौधे आम, अमरूद, करौंदा तथा अन्य फलदार वृक्षों को देखा तथा उनकी साफसफाई तथा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बगीचे के अंदर खाली पड़ी जमीनों में मटर, चना की बुआई कर दी गई है तथा बरसीम की बुआई किए जाने को भी कहा। उन्होंने बगीचे में स्थित तालाब की साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को भी देखा। अपर जिलाधिकारी को प्राकृतिक पर्यावरण से अत्यंत लगाव एवं प्रेम है। वह इस बगीचे की देखरेख बराबर करते रहते हैं।