उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

शालीनता से कोई भी कार्य कराया जा सकता है : गौरीशंकर वर्मा

जालौन। व्यक्तित्व विकास, कार्यकर्ताओं की ऊर्जा बढ़ाने एवं आत्मत्यागी विषयों को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ।
भाजपा ग्रामीण मंडल के प्रशिक्षण शिविर में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि स्वयं का व्यवहार शालीन रखें क्योंकि शालीनता से कोई भी कार्य कराया जा सकता है जबकि यदि आप उद्दंड होते हैं तो झगड़े की संभावना बनती है इसलिए अपना व्यवहार शालीन रखें। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो कार्यकर्ता अच्छा कार्य कर रहे हों तो उनकी सराहना करते रहें। समय समय पर उनका सम्मान भी करते रहें। ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता संगठन के प्रति उत्साह के साथ कार्यरत होते हैं। यदि उनकी मेहनत की चर्चा की जाती है तो निश्चित ही आत्मबल मिलता है। कैलाश बाबू वर्मा ने कहा कि कभी कभी आवश्यता पड़ती है तो निजी हित का त्याग करें क्योंकि त्याग करने से ही व्यक्ति महान बनता है। जो भी महान व्यक्तित्व हुए हैं उनके महान बनने में त्याग की भूमिका अहम है इसलिए स्वार्थ भावना को छोडक़र त्याग की भावना को प्रबल बनाएं। दो दिवसीय शिविर में आयोजित दस सत्रों में विभिन्न वक्ताओं ने व्याख्यान देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री नीरज श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, मनोज बादल, अवध शर्मा, भगवती शरण शुक्ला, प्रशांत दुबे, कुशलपाल सिंह, भानुवती वर्मा जिला पंचायत सदस्य, ओमजी परिहार, मन्नू सिंह कुशवाहा, कमलभान सिंह, आदर्श सोनकिया, रामू निरंजन, दौलत सिंह, कुलदीप सिंह, राकेश पटेल, मनसुख पचौरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button