– कोतवाल की अगुवाई में रोमियो की खोज में घूमी टीम कालपी/जालौन।नगर के चौराहों, बाजारों व मेन रास्तों व स्कूलों के बाहर रास्तों पर बुधवार को एंटी रोमियो टीम ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तथा स्कूलों में जाकर अध्यापकों व अध्यापिकाओं को जानकारी देते हुए एंटी रोमियो टीम का मोबाइल नंबर भी दिया। बुधवार को एंटी रोमियो टीम के प्रभारी नरेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक विनेस कुमार, महिला कांस्टेबिल नेहा, दीपा उपाध्याय की टीम ने सादा वर्दी में बेवजह घूमने वालों को कड़ी हिदायत दी जबकि रास्ते में मिली छात्राओं व युवतियों को एंटी रोमियो टीम ने जागरूक कर उनको हेल्पलाइन के नंबर बताए। कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह की अगुवाई में बुधवार को एंटी रोमियो टीम ने कस्बे के प्रमुख चौराहों, बाजारों व स्कूल कालेजों व उनके आसपास के रास्तों में गश्त के संदिग्ध हालात में घूमते हुए युवकों और शोहदों को रोककर कड़ी पूछताछ कर हिदायत दी। इतना ही नहीं एंटी रोमियो टीम ने रास्ते में मिली महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई शोहदा छेडख़ानी जैसी हरकत करता है या कोई कमेंट करता है तो उससे अपने बचाव के लिए लोगों को बुलाकर इकट्ठा भी कर सकते हैं। शासन द्वारा मिशन शक्ति द्वारा चलाया गया है। महिलाओं व छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 108, 102, 112 ,1090, 1098, 103, 1073, 101 भी दिए और कहा कि कोई भी उनको परेशान करता है तो इन नंबरों पर काल कर जानकारी दी जा सकती है और उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही नगर के विजय टीला स्थिति सर्वोदय विधालय में अध्यापिकाओं से बातचीत की तथा एंटी रोमियो के बारे में जानकारी दी।