उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

बीडीओ ने एसडीएम को विकास कार्यों में आ रही समस्याओं से कराया अवगत

जालौन। धंतौली में गोशाला के पास रखा ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है जिससे गोशाला में सबमर्सिबल नहीं चल पा रही है। इसके अलावा गूढ़ा न्यामतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास हाईटेंशन लाईन नीचे होने से आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है। बीडीओ ने एसडीएम को समस्या से अवगत कराकर समाधान कराए जाने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने बिजली विभाग को समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने एसडीएम को विकास कार्यों में आ रहे अवरोधों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने एसडीएम गुलाब सिंह को बताया कि ग्राम धंतौली में अस्थाई गोशाला का निर्माण कराया गया था। जिसमें पशुओं को पेयजल उपलब्ध कराने एवं आवश्कताओं की पूर्ति के लिए सबमर्सिबल पंप लगावाया गया था। गोशाला में बिजली कनेक्शन पास में ही स्थित ट्रांसफॉर्मर से लिया गया था। लेकिन तीन दिन पूर्व उक्त ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है। जो अभी तक बदला नहीं गया है। जिसके चलते गोशाला में पशुओं के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। यदि ट्रांसफॉर्मर बदलवा दिया जाए तो पशुओं के लिए पेयजल की समस्या का निदान हो जाएगा। इसके अलावा ग्राम गूढ़ा न्यामतपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही हाईटेंशन लाईन के तार निकले हैं। जो काफी नीचे आ गए हैं। ऐसे में मजदूरों को कभी भी तारों से छू जाने का डर सता रहा है। यही कारण है कि आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य रूक गया है। हाईटेंशन लाईन के तारों को ऊंचा कराकर समस्या का समाधान हो सकता है। बीडीओ की समस्या पर एसडीएम ने बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर उन्हें उक्त दोनों समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देेश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button