– किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने एसडीओ नहर विभाग को मामला देखने के दिए निर्देश कोंच/जालौन।नहर और बंबों में पानी छोडऩे के बाद नहर विभाग के अधिकारियों का काम खत्म हो जाता है। उन्हें फिर यह भी देखने की फुर्सत नहीं है कि जो पानी उन्होंनेे किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए खोला है वह पानी कहीं किसानों की तबाही की इबारत तो नहीं लिख रहा है। कुछ ऐसा ही भुगत रहे हैं गोरा करनपुर के किसान जिनके बोए जा चुके खेतों में माइनर का ओवरफ्लो पानी फसलों की बर्बादी कर रहा है। गोरा के किसानों नेे बुधवार को एसडीएम अशोक कुमार को अपनी समस्या बताई जिस पर एसडीएम ने तत्काल नहर विभाग के एसडीओ को मौके पर जाकर मामला देखने और समस्या दूर करने के निर्देेश दिए हैं। किसान विपुल पाठक, नेतराम वर्मा, नरेश पाठक, रामबाबू वर्मा आदि ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन लोगों ने लगभग सौ बीघे रकबे में मटर की फसल बोई है। पिछले एक सप्ताह से कुठौंद शाख से निकली जुझारपुरा रजवहा से गोरा करनपुर को जाने बाली माइनर ओवरफ्लो होकर उनके खेतों मेें भर रहा है जिससे फसलें बर्बाद हो रहीं हैं जिससे उन्हें लाखों की आर्थिक हानि होनेे की आशंका है। समस्या के बाबत विभाग के एसडीओ, अवर अभियंता और बेेलदार आदि से भी शिकायत की लेकिन अभी तक पानी का ओवरफ्लो रोकने का प्रबंध नहीं किया गया। एसडीएम ने विभागीय अभियंता को समस्या का समाधान करने केे निर्देेश दिए हैं।