उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हत्या व बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने में हो रही नकाम : पीएल गौतम

उरई/जालौन। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है जब से भाजपा सरकार आई है चाहे वह प्रदेश में हो या देश में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं यह बात आज जनपद जालौन के ग्राम ऐंधा में आए मिशन सुरक्षा परिषद व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री भोला शंकर के सुपुत्र पीएल गौतम एवं महासचिव रिजवान अहमद सिद्दीकी ने कही।
उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा मजदूर एवं गरीब व्यक्ति परेशान और हतास है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में जनता इनको सबक जरूर सिखाएगी। अपने भाषण में श्री गौतम ने कहा कि जब तक शोषित और पीड़ित व्यक्ति परेशान रहेगा तब तक कोई भी शासन हो कोई भी प्रशासन हो उसको अच्छा नहीं कहा जा सकता हमारा मिशन शोषित और गरीब तथा पीड़ित व्यक्तियों की भलाई के लिए ही बनाया गया है यदि आधी रात को भी किसी कार्यकर्ता को जरूरत पड़ेगी तो मिशन के अधिकारी हर हालत में उसकी हक की लड़ाई को लड़ेंगे उन्होंने कहा कि मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ओएसडी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गंगाराम अंबेडकर के आदेशानुसार आज हम जनपद जालौन में मिशन का गठन करने के लिए यहां आए है उन्होंने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि मिशन सुरक्षा परिषद हमेशा आपके साथ है और सुख दुख में हमेशा साथ रहेगा। साथ में आए प्रदेश महासचिव रिजवान अहमद सिद्दीकी ने कहा यह मिशन गरीबों शोषितों की आवाज बुलंद करने के लिए है किसी भी मिशन की रीढ़ उसका संगठन होता है इसलिए हम प्रदेश भर में घूम-घूम कर मिशन का मजबूत संगठन खड़ा कर रहे हैं इसी सिलसिले में हम आपके जालौन जिले में आए। इस अवसर पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सिंह, जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, तेजप्रताप, सुधीर राना अटरिया, राहुल कुमार , दीपक कुमार, सुनील प्रजापत, मनीष कुमार महेंद्र कुमार अनिल कुमार, भरत कुमार आदि उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button