कदौरा/जालौन। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना की हकीकत परखने के लिए मंगलवार को श्रम उपायुक्त मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित ने ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पथरेहटा व मवई अहीर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही कार्य कर रहे मजदूरों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सबसे पहले पथरेहटा गांव में कराए गए कार्यों गूल खुदाई, चकरोड बंधा बंधी सहित अन्य कार्यों को देखा। साथ ही गौशालाओ में पहुंचकर मवेशियों की संख्या भूसा स्टाक और खानपान के बारे में तैनात कर्मियों से बात की और उनको दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मवई अहीर में नाला नाली तालाब आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों से बात की और उनसे समस्याएं पूछी और मौजूद प्रधान व तकनीकी सहायक को जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। गांव के निरीक्षण के बाद उन्होंने ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया और ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी। कई गांवों में मनरेगा के कार्य न होने पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी। उन्होंने बीडीओ अतिरंजन सिंह को सूची बनाकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर अवर अभियंता मनरेगा अमित मिश्रा, अरविंद पाल, प्रवीण द्विवेदी, रहमत खान, अवध पाल सहित बड़ी संख्या में ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।