उरई/जालौन। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र जालौन स्थान उरई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि उद्यमियों को नया काम शुरू करने के लिए अब विभिन्न विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। फिलहाल अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेने में उनका काफी समय खराब होता है। कई बार परेशान उद्यमी नया काम छोडऩे का मन तक बना लेता है। इसके मद्देनजर नई व्यवस्था शुरू की गई है। अब उद्यमियों को केवल जिला उद्योग केंद्र जालौन (डीआइसी) में आवेदन करना होगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति 72 घंटे में काम शुरू करने के लिए स्वीकृति प्रमाण पत्र दे देगी और उद्यमी नया कारखाना लगा सकेंगे। बकौल जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त योगेश कामेश्वर नया उद्योग शुरू करने वालों को कई दिक्कतें होती हैं। अग्निशमन, प्रदूषण, श्रम आदि विभागों से एनओसी लेनी पड़ती है। एेसे में प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म, लद्युु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) एक्ट में कुछ संशोधन किए हैं। अब नए उद्योग लगाने वालों को विभिन्न विभागों से एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी केवल डीआईसी में आकर आफलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति 72 घंटे में स्वीकृति पत्र दे देगी। इससे उद्यमी काम शुरू कर सकते हैं। उनको विभिन्न विभागों से एनओसी लेने के लिए एक हजार दिन का समय मिलेगा। इस दौरान कोई भी विभाग जांच के नाम पर परेशान नहीं करेगा। एक हजार दिन पूरे होने के बाद जांच के दौरान विभागों को एनओसी दिखानी होगी। फिलहाल डीआईसी में आवेदन की प्रक्रिया आफलाइन होगी। इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके बाद उद्यमी डीआईयूपीएमएसएमई और निवेश मित्र पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र जालौन स्थान उरई में चल रही ऋण संबंधित योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि हैं।