कोंच/जालौन। मंगलवार को कोंच तहसील में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने अधिकारियों सेे कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील के दूर दराज इलाकों के लोग समय और पैसा खर्च करके अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, इस स्थिति को गंभीरता से लें और उनकी समस्याओं का समय के अंदर समुचित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ताकि उन्हें अपनी समस्याओं के लिए बिना बजह चक्कर न काटने पड़ें। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने भी अधीनस्थों को निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान न किया जाए और समस्याओं को गंभीरता से सुन कर उनका यथोचित निदान करें। डीएम डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता और एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एसडीएम अशोक कुमार, सीओ राहुल पांडे आदि अफसरों की मौजूदगी में मंगलवार को निपटे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 शिकायतें आईं जिनमें 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। आयोजन में सबसे ज्यादा मामले आवासों को लेकर आए जिसमें किसी ने आवासों की मांग की तो किसी ने आवंटित आवासों की पात्रता पर सवाल उठाते हुए अपात्रों को दिए जानेे की शिकायत की। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि गहराई से मामलों की जांच कर अपात्रों के आवास निरस्त कर पात्रों को योजना का लाभ दिया जाए। सुनीता, वंदना, लक्ष्मी, आशू, विटोली, विमला, रानी, शीला, पिंकी आदि गोवद्र्घनपुरा गांव की महिलाओं ने ग्राम सचिव और पंचायत मित्र पर बिना पैसों केे काम नहीं करने के आरोप लगाते हुए आवासों मेें व्यापक घलेबाजी करते हुए अपात्रों को योजना का लाभ दिए जानेे का आरोप लगाया और जांच की मांग की।
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा नेे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा लोगों सेे अशिष्ट वर्ताव किए जाने की शिकायत की। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री बादामसिंह कुशवाहा ने अलग अलग प्रार्थना पत्र देकर कंजर बाबा से नदीगांव रोड तक रोड लाइट की व्यवस्था करने तथा सब्जी मंडी में निकलने बाले अपशिष्ट को कंजर बाबा के पास फेंके जाने सेे रोकने की बात कही। विनीता पत्नी संतराम निवासी घिलौर ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की कि शराब पीकर मारता पीटता है और ससुरालीजन आए दिन धमकाते हैं। इस दौरान तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, डीडीओ मिथलेश सचान, सीएमओ डॉ. अल्पना बरतारिया, जिविनि भगवतप्रसाद पटेल, अधिशासी अभियंता विद्युत सुभाष सचान, बीडीओ कोंच शुभम बरनवाल, नदीगांव दीपक यादव, कोतवाल इमरान खान, एसएचओ कैलिया जेपी पाल, एसएचओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी, एसएचओ एट कमलेश प्रजापति, सीडीपीओ वंदना वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।