कोंच/जालौन। गुलाबी गिरोह की कमोवेश आधा सैकड़ा महिलाएं हाथों मेें हॉकियां लिए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गईं और सभागार के बाहर नारेबाजी करतेे हुए अधिकारियों का ध्यान अपनी समस्याओं की ओर खींचा। गिरोह कमांडर अंजू शर्मा की अगुवाई में महिलाओं का यह गिरोह देहात और शहर में आवासों की समस्याएं लिए थीं। उन्होंनेे पुरुषार्थ महिला सेवा संस्थान के बैनर तले अपनी समस्याएं बताईं कि वे लोग निहायत ही गरीब और अशिक्षित हैं, कई दफा आवासों के लिए प्रार्थना पत्र दिए लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं हुई। शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवासों की जांच पूरी हो चुकी है लेकिन फार्म इधर उधर हो गए हैं जिससे सही जानकारी नहीं हो पा रही हैै। धंधे पानी के लिए बैंकों सेे लोन भी नहीं दिए जाने की शिकायत इन महिलाओं ने की। उन्होंनेे कहा कि बैंक शाखाओं मेें दलाल सक्रिय हैैं जिसके चलते सीधे तौर पर कोई काम ही नहीं हो पा रहा है। इस दौरान गिरोह कमांडर अंजू शर्मा, मीना, रश्मि, गंगावती, विट्टी, रानी, माया, गीता, फूलारानी, कांति, सियारानी, गोमती, सुशीला, राधा, कुंती, पिंकी, सरोज, जयश्री, गौना, जयंती, भगवती, दयावती, सुधा, ऊषा, रेशमा, अरुणा आदि मौजूद रहीं।