– गोद ली बालिकाओं का हाल जाना, उनके साथ भोजन भी किया डीएम ने कोंच/जालौन। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस निपटाने के बाद डीएम डॉ. मन्नान अख्तर एसपी डॉ. यशवीर सिंह को साथ लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उन बालिकाओं के पास पहुंचे जिन्हें जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा प्रदान कराने के लिए गोद ले रखा है। साल भर पहले कक्षा नौ में इन छात्राओं का दाखिला सेठ वृन्दावन इंटर कॉलेज में कराया गया था और रहने की व्यवस्था कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में की गई थी जो अब दसवीं में पहुंच गईं हैं और उनकी पढाई की सारी जिम्मेदारी डीएम ने अपनेे कंधों पर लेे रखी है। अपने बीच अपने अभिभावक को पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल गए। डीएम ने उन बालिकाओं का हाल चाल तो पूछा ही, उनके बीच बैठ कर भोजन भी किया। बालिकाएं इस क्षण को लेकर खुशी से फूली नहीं समा रहीं थीं। डीएम ने सभी बालिकाओं को अच्छे सेे अपनी पढाई करने की नसीहत देनेे के साथ ही उन्हें स्कूल ड्रैस, सर्दी से लडऩेे के लिए स्वेटर, पढाई के काम आने बाला अन्य सामान, सेनेटाइजर और सामान रखने के लिए बक्से भी प्रदान किए। गौरतलब है कि डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने जिले में अभिनव पहल करते हुए ऐसी जरूरतमंद असहाय बीस छात्राओं जिनकी माध्यमिक स्कूल की पढाई धनाभाव के कारण बाधित हो गई थी और उनके अभिभावकों ने उन्हें घरों मेें बिठा लिया था, को गोद लेकर उनकी पढाई लिखाई का जिम्मा खुद ओढ लिया है। इन छात्राओं का दाखिला सेठ वृन्दावन इंटर कॉलेज में करा कर कस्तूरबा में उनके रहने की व्यवस्था करा दी थी और स्कूल आने जाने के लिए साइकिलों का भी प्रबंध कर दिया था।