कोंच/जालौन। भारतीय जनता पार्टी के इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर में भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क किया तथा अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही। उनके प्रतिनिधि भगवानदास त्रिपाठी ने नदीगांव में भी जाकर पार्टी के लोगों के साथ मतदाताओं के साथ संपर्क साधा। एमएलसी प्रत्याशी डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने कोंच में जन संपर्क के दौरान मतदाताओं से कहा कि 10 नवंबर को झांसी में नमांकन किया जाएगा तथा 1 दिसंबर को मतदान संपन्न होगा। उन्होंने समर्थकों से अधिक से अधिक संख्या में नामांकन में शामिल होने की अपील करते हुए बढचढ कर मतदान करने का आग्रह किया। इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि भगवान दास त्रिपाठी, शैलेष सोनी, धर्मेंद्र बबेले, विनोदसिंह गुर्जर, आशुतोष मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, एमएलसी प्रतिनिधि भगवानदास त्रिपाठी अपनी टीम के साथ नदीगांव भी पहुंचे जहां श्री राधावल्लभ मंदिर और पंचमुखी मंदिर से चुनाव अभियान की शुरुआत की और इसके बाद डॉ. सुरेंद्र मिश्रा के आवास पर उन्होंने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान दौलतसिंह परिहार, राघवेंद्र आनंद बिदुआ, संतोष पांडे, माताप्रसाद जारौलिया, ब्रजविहारी गुबरेले, रिंकू चंदेल, रमेश खरे, सचिन खरे, विपिन सोनी आदि मौजूद रहे।