कोंच/जालौन।बार एसोसिएशन कोंच के वकीलों ने मंगलवार को डीएम से मिल कर तहसील परिसर में कराए गए तमाम निर्माण कार्यों में ठेकेदार द्वारा भारी गोलमान कर मानक विहीन निर्माण करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, महामंत्री वीरेन्द्र जाटव की अगुवाई में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम डॉ. मन्नान अख्तर से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि तहसील परिसर में आरईएस विभाग द्वारा मोटर साइकिल स्टैंड में टिन शैड का निर्माण, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य, तहसील के कमरों में टाइल्स लगाने तथा सीसी ब्लॉक बिछाने, समर्सेबल पंप लगाने आदि कार्य किए गए हैं जिनमें अनुमानित चालीस लाख की लागत बताई जा रही है। जो निर्माण कार्य कराए गए हैं वे निहायत ही घटिया दर्जे के और मानकों को ताक पर रख कर कराए गए हैं जिनमें सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। निर्माण कार्य की कोई विवरण पट्टिका नहीं लगाई गई जिससे यह ज्ञात हो सके कि किस मद में कितना खर्च आया है। पूरे निर्माण की जांच कराने की मांग वकीलों द्वारा की गई है। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील लोहिया, योगेेन्द्र अरूसिया, मनोज दूरवार आदि मौजूद रहे।