उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

घुमंतू हसंतू क्लब द्वारा आयोजित किया गया कवि सम्मेलन

कालपी/जालौन वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्व. कामेश्वर दयाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर के सदर बाजार में स्थित नवनिर्मित व्यास गेस्ट हाउस में घुमंतू हसंतू क्लब द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में उत्तर भारत के मशहूर कविओं और कवित्रियों ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पंडित योगेंद्र नारायण शुक्ला वैध जी व संचालन रविंद्र शर्मा जालौन द्वारा किया गया।
कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन ने विशिष्ट अतिथि जयेंद्र कुमार उपजिलाधिकारी/आईएएस व पुलिस उपाधीक्षक आरपी सिंह की मौजूदगी में मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम स्वर वरदायिनी मां सरस्वती की वंदना के लिए मंच संचालन कर रहे जालौन से पधारे कवि रविंद्र शर्मा ने दमोह से पधारी डा. प्रतिभा गुप्ता को आमंत्रित किया जिन्होंने मां वीणापाणि के चरणों में वंदना प्रस्तुत कर काव्य संध्या का श्रीगणेश किया। कवि सम्मेलन का आगाज करने के लिए हास्य एवं व्यंग के महारथी कवि हरनाथ सिंह चौहान को मौका मिला जिन्होंने सरकार सिस्टम और समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अपनी व्यंग्यात्मक रचनाओं के माध्यम से तीखे तीर चलाए। साथ ही हास्य की रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को खूब हंसाया।
इसके बाद वयोवृद्ध कवि हसरत खां ने कहा कि बिखरे बिखरे क्यों बैठे हो क्या जंगे मैदान है, लिपट चिपक कर बैठो यारों अपना हिंदुस्तान है। काव्य संध्या की अगली प्रस्तुति में कक्षा सात में पढऩे वाले छोटे से नन्हे बुंदेली कवि पियूष निराला मऊरानीपुर ने हास्य और व्यंग की बुंदेलखंडी भाषा में अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए पढ़ा कि मूल धन चुको नहिंआं सूद सूद दै रओ, उग्रवाद की आगी खां खूद खूद कै रओ। अंचल शर्मा ने सुनाया कि हाल दिल का उन्हें जब सुनाने लगे, सुनके शरमा गए मुस्कुराने लगे। देवेंद्र नटखट झांसी, डा. प्रतिभा गुप्ता व नीलम कश्यप जालौन ने अपनी रचनाओं से अपनी छाप छोड़ी। मेहमान कविओं के बाद स्थानीय कवियों में शमीम अफसर, कालपी की निधी निदा, कालपी शरीफ के सुविख्यात शायर नईम अंजुम ने स्वरचित रचनाओं की प्रस्तुति दी। अंत में छब्बीस वर्ष पूर्व एमएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे सीके शुक्ला के द्वारा सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों के लिए बनाई गई ग्यारह सदस्यों की टीम के साथ घुमंतू हसंतू क्लब में वर्तमान समय में इकसठ सदस्य हैं जिनके द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा पुलिस उपाधीक्षक को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही समस्त कवियों को उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तथा क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, बार संघ अध्यक्ष अमर सिंह निषाद, पूर्व अध्यक्ष बार संघ रामकुमार तिवारी एड., शिवबालक सिंह यादव, जयकिशोर कुलश्रेष्ठ, जयवीर सिंह, कुलदीप शुक्ला, चंद्रप्रकाश विश्नोई, राजेश पुरवार, पुरुषोत्तम गुप्ता, श्रीकृष्ण पुरवार, रविंद्र पुरवार आदि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं एवं समस्त उपस्थित श्रोताओं अतिथियों और कवियों का कार्यक्रम संयोजक जय खत्री द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा बिहारी जी का प्रसाद खीर व खस्ता वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button