कदौरा/जालौन।सोमवार को कप्तान के निर्देशानुसार एंटी रोमियो टीम ने नगर के प्रमुख मार्गों एवं स्थलों पर आवारा घूम रहे शोहदों को सबक सिखाते हुए महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। स्कूलों में जाकर पोस्टर लगाए और छात्राओं को सीओजी नंबर देकर सूचना देने के प्रति जागरूक किया। कदौरा नगर मे सोमवार को कप्तान के निर्देशानुसार एंटी रोमियो प्रभारी धीरेंद्र पटेरिया के नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मियों ने स्कूलों, कोचिंग सेंटरों, बाजार, रामलीला मैदान और बस स्टाफ पर शोहदों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें आधा दर्जन शोहदों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। एंटी रोमियो टीम प्रभारी धीरेंद्र पटेरिया द्वारा स्कूल में जाकर महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि अगर कोई शोहदा छेडख़ानी जैसी हरकत करता है या कोई कमेंट करता है तो अपनी बचत के लिये लोगों को बुलाकर इकट्ठा भी कर सकते हैं। शासन द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान को लेकर एंटी रोमियो टीम के प्रभारी द्वारा राजकीय मुमताज इंटर कालेज में महिलाओं व छात्राओं को सीयूजी नंबर देकर महिलाओं को जागरूक किया गया। हर प्रकार की जानकारी को लेकर विद्यालय में 108, 102, 112 ,1090, 1098, 103, 1073, 101 नंबरों के पोस्टर भी स्कूल में लगवाए गए कि अगर किसी प्रकार की कभी भी विद्यालय में परेशानी या कोई शोहदा परेशान करता है तो इसकी सूचना सीयूजी नंबर में तत्काल पुलिस को दें। साथ ही अगर कोई शोहदा हरकत करता है उस समय पुलिस को सूचना दे सकती हैं। महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं बेफिक्र होकर अपना काम करें और अगर कोई शोहदे परेशान करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। महिलाओं की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक वीरेंद्र कटारिया, कांस्टेबिल रामलखन, सचिन, इंद्र कुमार, महिला कांस्टेबिल दिव्या, वंदना मौजूद रहे।