– चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का यमुना पुल पर हुआ स्वागत कालपी/जालौन। बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी में पधारे चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अधिवक्ता रत्नम चौरसिया का कालपी यमुना पुल में चौरसिया महासभा कालपी इकाई द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। नगर के एक गेस्ट हाउस में एकत्रित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया ने कहा कि देशहित एवं समाज के हित को दृष्टिगत रखते हुए समाज के लोग संगठित रहें तभी देश व समाज का विकास संभव है। उन्होंने बताया समाज के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र छात्राओं की शिक्षा तथा विवाह योग्य कन्याओं के लिए आयोजित विवाह सम्मेलनों के माध्यम से होने वाले विवाह समारोहों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सघन जनसंपर्क किया जाना जरूरी है। इसके लिए महासभा के लोगों की मासिक बैठक के माध्यम से कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाएं। मेधावी छात्र छात्राओं तथा विवाह योग्य कन्याओं की संपूर्ण जानकारी संग्रह कर जिला तथा प्रदेश के पदाधिकारियों को सूचित करें। समाजहित में सहयोग करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार चौरसिया, राजू चौरसिया, महेश चौरसिया, राजेश चौरसिया, अवधेश कुमार चौरसिया, सोनू चौरसिया, दीपू चौरसिया, रामशंकर चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, जीतू चौरसिया, शुरू चौरसिया, शिब्बू चौरसिया सहित बड़ी तादाद में चौरसिया महासभा के लोग मौजूद रहे।