जालौन।भारतीय जीवन बीमा निगम के उपक्रम अभिकर्ता भर्ती प्रशिक्षण एवं सहायता केंद्र का लोकार्पण सदर विधायक द्वारा फीटा काटकर किया गया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र गुप्ता एसबीएम द्वारा देवनगर चौराहे के पास भारतीय जीवन बीमा निगम के उपक्रम अभिकर्ता भर्ती प्रशिक्षण एवं सहायता केंद्र स्थापित कराया गया है। सोमवार को उक्त केंद्र का लोकार्पण सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से अभिकर्ताओं की भर्ती की जाएगी और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। विकास अधिकारी ने कहा कि अभिकर्ताओं की कोई भी समस्या के लिए अभिकर्ता केंद्र पर संपर्क कर समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। बताया कि केंद्र पर भारतीय जीवन बीमा निगम की सभी सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अवधेश पांडेय, जावेद आलम अंसारी, राकेश प्रजापति, गंगाराम चौरसिया आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।