जालौन।बिजली विभाग के एसडीओ को रविवार की रात अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दे डाली। एसडीओ ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर क्षेत्र में स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में कौशलेंद्र सिंह विद्युत उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात हैं। इस समय बिजली विभाग द्वारा सघन बिजली चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कई लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया है। एसडीओ ने कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र को बताया कि रविवार की मध्यरात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। आवश्यक कॉल समझकर उन्होंने कॉल रिसीव कर लिया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी कि बहुत चैकिंग करा रहे हो। यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी। जब उन्होंने संबंधित व्यक्ति को सभ्य भाषा में बोलने के लिए कहा तो वह गाली, गलौज करने लगा साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली। एसडीओ की शिकायत पर पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस डायल किए गए नंबर का पता लगाकर कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगा रही है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।