कोंच/जालौन।अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज नई दिल्ली शाखा उत्तर प्रदेश के निमित सिद्धार्थ गौतम प्रदेश अध्यक्ष ने संस्था के प्रति विश्वास एवं उसके विस्तार में शक्रिय भूमिका को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. खेमचंद कोली से विचार विमर्श करते हुए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम ने अग्रिम आदेश तक संस्था उत्तर प्रदेश शाखा के जनपद जालौन जिलाध्यक्ष पद पर बाबी वर्मा को मनोनीत कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप समाज सेवा एवं संस्था की विचारधारा के अनुसार जिलाध्यक्ष पद की गरिमा व दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज को संगठित कर नई ऊंचाइयों पर ले जाने की भावना से संगठन को प्रभावी रूप से मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे जैसे ही जिलाध्यक्ष के पद पर बॉबी वर्मा के मनोनयन की जानकारी उनके समर्थकों को हुई तो बॉबी वर्मा को बधाई देने का तांता लग गया।