कोंच/जालौन। धान के खेेतों मेें पराली जलाने को शासन द्वारा निषिद्घ किए जाने के बाबजूद भी यहां किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहेे हैं। ऐसेे ही सात लोगों के खिलाफ पराली जलाने मेें रिपोर्ट दर्ज की गई है। लेखपाल प्रेेमनारायण मिश्रा की तहरीरों पर बाबूराम, सिमकुरा, सुशीलदेवी, कैलाश नारायण निवासीगण कोंच, गोविंद सिंह, मनमोहन सिंह, मनोहर सिंह, सुरेश सिंह निवासीगण महंतनगर के खिलाफ अवशेषों को जला कर वायुमंडल को प्रदूषित करनेे आदि के आरोपों मेें आईपीसी की धारा 278, 290, 291, 188 में एफआईआर पंजीकृत की गई है।