कोंच/जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम खोहा व रवा में एसडीएम अशोक कुमार वर्मा व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के द्वारा गांव में चारों तरफ चूना डालकर ड्रोन के माध्यम से घरों का सर्वे कराया गया। जिसमें बताया जा रहा है कि इस सर्वे के माध्यम से अब घरों की भी घरौनी भी ग्रामीणों द्वारा निकाली जा सकती है। मौके पर मौजूद रहे सचिव पवन तिवारी, लेखपाल आकाश कुमार, ग्राम प्रधान भेंड़ मोहन सिंह कुशवाहा, प्रधान रवा मुन्ना सिंह प्रजापति, बाहर से आई ड्रोन टीम के साथ मिलकर गांव में जहां-जहां पुरानी आबादी थी उसमें चूना डालकर ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया गया। इस दौरान वीरेंद्र कोटेदार, रवींद्र कुमार, दीपू कुमार, चंद्रशेखर, रामलाल, सत्येंद्र कुमार गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।