कोंच/जालौन।नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खैराई के पास नदीगांव कोंच रोड पर सवारियों से भरी टेंपो में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर समेत टेंपो में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को कोंच अस्पताल पहुंचाया।
नदीगांव कोंच रोड पर खैराई गांव के पास सवारियों से भरी टेंपो नदीगांव जा रही थी तभी खेतों से निकल कर रोड पर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो खंदक में जा गिरा। कोंच निवासी घायल टेंपो ड्राइवर अबरार ने बताया कि वह कोंच से सवारियां लेकर नदीगांव जा रहा था, जब वह खैराई गांव के पास पहुंचा ही था कि खेतों से रोड की तरफ आ रहे तेज रफ्तार महिंद्रा ट्रैक्टर ने चलती हुई टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पलटती हुई टेंपो खंदक में जा गिरी। दुर्घटना में टेंपो में सवार पिंकी (35), अजय (15), पंचम (35) निवासीगण खजुरी संदीप (22) निवासी कनासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के समय दूर खेतों में काम कर रहे रामकुमार पटेल निवासी खैराई भागते हुए घटनास्थल पर आए और 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया जिससे घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कोंच पहुंचाया गया। टेंपो क्रमांक यूपी 92 टी 9880 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि संदीप के कंधे की हड्डी टूट गई, पिंकी का हाथ टूट गया।