उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

दंगल अध्यक्ष साकेत बने नवल किशोर रामलीला समिति के मंत्री

अभिनय विभाग की कमान रमेश तिवारी के हाथों में
कोंच/जालौन। लगभग छह दशक से मंचित होते आ रहे बजरिया के रामलीला महोत्सव को संचालित करने बाली श्री नवलकिशोर रामलीला समिति का चुनाव संपन्न हो गया जिसमें सभासद दंगल सिंह यादव को अध्यक्ष एवं विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य को मंत्री बनाया गया है। दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा है कि जो गुरुतर दायित्व उन्हें सौंपा गया है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ आम जन के सहयोग से करने का प्रयास करेंगे। रामलीला मंचन में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने बाले अभिनय विभाग की कमान एक बार फिर रिष्ठ रंगकर्मी एवं रामलीला विशेषज्ञ रमेश तिवारी के हाथों में दी गई है।
मालवीय नगर बजरिया में आगामी 17 नबंवर से प्रारंभ होने वाली श्री नवल किशोर रामलीला के सफल संचालन के लिए समिति का गठन आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष सभासद दंगल सिंह यादव को बनाया गया जबकि मंत्री की जिम्मेदारी विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य को सौंपी गई है। विष्णुकांत द्विवेदी एवं अवधेश पटेल उपाध्यक्ष, हर्षित दुवे उपमंत्री, अमित वाजपेयी सहमंत्री, साकेत मिश्रा कोषाध्यक्ष, मनोज मोर उपकोषाध्यक्ष, अजित हिंगवासिया व्यवस्थापक, पवन खिलाड़ी उपव्यवस्थापक बनाए गए हैं। अभिनय विभाग के संरक्षक चंदन सिंह यादव, अध्यक्ष रमेश तिवारी, उपाध्यक्ष हरिमोहन तिवारी, मंत्री राजेन्द्र दुवे, उपमंत्री शिवांग दुवे, सहमंत्री सीताराम नगरिया व अरविंद पाटकार, सांकेतिक विभाग के अध्यक्ष महिजाचरण वाजपेयी, उपाध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, मंत्री पंकजाचरण वाजपेयी बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button