एट/जालौन। घर के बाहर इलेक्ट्रानिक मोटर से गैस रिफलिंग करते समय अचानक मारुति वैन में आग लग गई। आग लगते ही मारुति वैन धू धूकर जलने लगी। आग की खबर फैलते ही मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने और मोहल्लेवासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं मालिक मौके से फरार हो गया। एट थाना क्षेत्र के कस्बा नवीन गल्ला मंडी गेट निवासी बब्बू पुत्र अशोक कुमार याज्ञिक सुबह के समय घर के बाहर अपनी मारुति वैन में इलेक्ट्रानिक मोटर के माध्यम से गैस रिफिलिंग कर रहा था कि अचानक शार्ट सर्किट से गैस टैंक में आग लग गई। आग लगते ही मारुति वैन धू धूकर जलने लगी। वहीं गैस सिलेंडर टैंक में आग की खबर लगते ही मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहल्लेवासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस को देखकर वैन मालिक मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष कमलेश कुमार का कहना है कि मारुति वैन में अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वालों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।