जालौन।किराये के मकान में रह रही महिला, प्रेमी के साथ भागी। पति ने पत्नी व उसके प्रेमी पर लाखों के जेवरात लेकर जाने आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी व आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया। कोतवाली क्षेत्र के रावतान निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी नगर में एक किराये के मकान में बच्चों के साथ रहती थी। क्योंकि गांव में अच्छा स्कूल नहीं था जिसके चलते उन्होंने पत्नी को किराए के मकान में रख दिया था। जबकि वह व परिवार के अन्य सदस्य अपने गांव नीमगांव रहकर खेती किसानी का काम देखते थे। वह भी कभी कभार आकर देखरेख करता था और जरूरत का सामान दिला देता था। इसी दौरान पत्नी के संबंध हरदोई गूजर निवासी सतीश कुमार से हो गए। दोनों में पहले दोस्ती हुई। बाद में दोनों के अनैतिक संबंध हो। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो पत्नी ने काफी मांगते हुए सतीश से संबंध खत्म होने का वादा किया था। जिस पर उसने विश्वास कर लिया। लेकिन इसके बाद भी पत्नी ने उससे संबंध खत्म नहीं किए बल्कि वह पुत्र को साथ लेकर अपने प्रेमी सतीश के साथ कहीं भाग गई है। पति का आरोप है कि पत्नी घर में रखे लगभग छह लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण भी साथ ले गयी है। उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि पति की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एवं महिला की तलाश की जा रही है।