जालौन। किसानों द्वारा लौना नारायणपुरा माइनर में अडंगा लगाकर पानी रोक दिया। नहर का पानी रोक देने के कारण आगे के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। सींचपाल ने जांच में अडंगा लगे होने पर कोतवाली में एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस समय पलेवा और बुवाई का समय चल रहा है। सभी किसानों को खेत के लिए पानी की आवश्यता है। किसानों की इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए नहरें चलाई जा रही हैं। ताकि किसानों को सिंचाई में दिक्कत न हो। लेकिन नहरों व माइनरों में आ रहे पानी से पहले सिंचाई करने के चक्कर में किसान आगे के किसानों पर ध्यान नहीं देते हैं। किसान नहरों एवं माइनरों में अडंगा डालकर पानी को रोक लेते हैं। जिससे नहरों व माइनरों का पानी आगे नहीं पहुंच पाता है। एेसी स्थिति में आगे के किसान परेशान होते हैं।
फसल की बुआई का समय निकला जा रहा है। कई किसान पानी के अभाव में पलेवा तक नहीं कर पाये हैं। पीड़ित किसानों द्वारा इसकी बराबर शिकायत की जा रही है। किसानों की शिकायत पर नहर विभाग के सींचपाल प्रमोद कुमार निवासी रामनगर उरई ने लौना नारायणपुरा माइनर का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने देखा कि उक्त माइनर में किसानों ने जगह जगह अवरोधक लगाकर पानी को रोक दिया है। जिससे माइनर का पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है।
जिस पर सींचपाल ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। न मानने पर सीचंपाल ने माइनर में अवरोधक लगाए कैंथ, छानी खास, नारायणपुरा गांव के किसान राजेंद्र प्रसाद कैंथ, कमलेश कुमार, ज्ञान सिंह, मुन्ना, विजय, प्रवीण, उदयवीर, सुधीर, श्यामबाबू, राम खिलौने निवासीगण छानी खास, राम किशोर, अम्बिका प्रसाद निवासीगण नारायणपुरा के खिलाफ कोतवाली में नहर में अवरोधक लगाकर पानी को अवैध रूप से रोकने का मामला दर्ज कराया है।